Tamil Nadu & Kerala भारी बारिश की आशंका, Government ने जारी किया High Alert | वनइंडिया हिंदी

2018-03-14 36

The Meteorological Department has warned of heavy rains and strong winds in the southern coast of Kerala and Tamil Nadu in the next 48 hours. The Meteorological Department said that there are strong winds in the southeast Arabian sea. It has warned not to come on the banks of southern Tamilnadu and Kerala and the equator on the Indian Ocean, Gulf of Mannar, and Lakshadweep region. For these circumstances, the Kerala government has already taken emergency measures, as well as coastal villages have been asked to remain alert.

केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाके में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दक्षिण-पूर्व अरब समुद्र में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने दक्षिणी तमिलनाडु और केरल के तटों पर और भूमध्यरेखा हिंद महासागर, मन्नार की खाड़ी, और लक्षद्वीप क्षेत्र के किनारे पर ना आने की चेतावनी दी है। इन हालात के लिए केरल सरकार ने पहले ही आपातकालीन उपाय कर लिए हैं। साथ ही तटीय गांवों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।